(ਅਸ਼ੋਕ ਲਾਲ)

आज शिव सेना समाजवादी के नेशनल प्रेसिडेंट श्री कमलेश भारद्वाज जी वा नेशनल चेयरमैन हनी भारद्वाज जी के दिशा निर्देश अनुसार जो इंग्लैंड के दौरे दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह का खालिस्तान आतक़वादी परमजीत पम्मा ने खालिस्तान समर्थको ने विरोध किया वा खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए जिस विरोध में शिव सेना समाजवादी ने आज मिती 28-11-2019 को 12 बजे कंपनी बाघ चौक जालंधर में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) की अगुवाई में खालिस्तानी समर्थक परमजीत सिंह पम्मा वा खालिस्तान का फुकना था लेकिन प्रशासन ने सुबह 6 बजे से ही युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) को घर में ही नजरबंद कर दिया गया था और A.C.P मॉडल टाउन धर्मपाल वा S.H.O डिवीजन -6 सुखजीत सिंह जी को D.G.P पंजाब ने नाम माग पत्र दिया गया जिसमें माग की गई कि खालिस्तानी आतकी परमजीत सिंह पम्मा पर देश द्रोह पर्चा दर्ज किया जाए वा इनकी पूर्ण तौर पर भारत एंट्री पर परबंधी लगाई जाए और केंद्रीय सरकार उनको विदेशो से पकड़ कर लाया जाए वा इनको जैलो में डाला जाए।इस मौके युवा जिला वाइस प्रधान रवि कुमार , राहुल सिंगला , संजू , मोफिन डोगरा , दविंदर जी , विकी डोगरा आदि शिव सैनिकों ने माग दिया।